Treatment for Psoriasis

30 दिनों में सोरायसिस से मिला ऐसा आराम जैसा कभी सोचा भी नहीं था। सच का करें सामना:- वैसे तो आजकल लोगों को अनेक सेहत सम्बन्धी समस्याएं होती रहती हैं और उनका इलाज भी हो रहा है और लोग ठीक भी होते हैं।
लेकिन आज हम बात करेंगे एक ऐसी बीमारी की जिसको लेकर लोगों का सिर्फ यही मानना है की ये कभी भी ठीक नहीं हो सकती है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Psoriasis (सोरायसिस) की जो की एक Skin Disorder है। अक्सर ऐसा देखा जाता है की जिन लोगों को भी Psoriasis की बीमारी होती है उनका बस यह कहना होता है की मैंने बहुत इलाज करवा लिया, लाखों रुपय खर्च कर लिया, लगभग सारे नुस्खे आज़मा लिए पर Psoriasis को ठीक नहीं कर पाया।
वैसे देखा जाए तो उन सबका कहना सही है क्योंकि उन्होंने जो भी कहा अपने अनुभव के अनुसार ही कहा। लेकिन आज हम आपसे एक अलग अनुभव साझा करने जा रहे हैं जो की शायद आपको चौका सकता है। लेकिन साथ में ये भी है ये महत्वपूर्ण जानकारी किसी के काम भी आ सकती है। अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो उन सबका भ्रम टूट सकता है जो आज तक ये मान के चलते आ रहे हैं की Psoriasis को कभी भी ठीक नहीं किया जा सकता ।
Shuddhi Clinic की Chandigarh शाखा में एक ऐसे Psoriasis के Patient आए जो की काफी गंभीर स्थिति में थे और लगभग सभी तरह के उपचारों को अपनाने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला था। जब कहीं से आराम नहीं मिला तो थक हार के उन्होंने आयुर्वेद को अपनाने का सोचा और उनका यह कदम उनके लिए एक नया जीवन लेकर आ गया।
जब पेशेंट हमारे क्लिनिक में आया तो हमारी डॉक्टर Ritika ने उन्हें examine किया। उनका हाल बहुत ही ज्यादा खराब था। पूरा शरीर इस सोरायसिस की बीमारी की चपेट में था। इसके बाद पेशेंट का इलाज शुरू हुआ और कुछ ही दिनों के उपरांत ऐसा परिणाम आया जिसे देख कर हर कोई हैरान था। आयुर्वेद का चमत्कार सामने आया। पेशेंट को सोरायसिस की बीमारी से 30 दिनों में इतना आराम मिला जिसके बारे उसने सोचा भी नहीं था। Patient अब ये मानने को मजबूर हो गए की एक मात्र आयुर्वेद ही है जिसमे सभी समस्याओं का जड़ से इलाज संभव है।
अंत में हम यही कहना चाहेंगे की जैसे इन्हें इनकी सोरायसिस की समस्या से आराम मिल गया वैसे ही आयुर्वेद की मदद से अनेकों रोगों से आराम पाया जा सकता है। अगर आप भी किसी ऐसी बीमारी से परेशान हैं तो कमेंट बॉक्स में अपनी city और mobile number छोड़ें।