Treatment for hyperkeratosis - Shuddhi Ayurveda Products & Clinics: Your Path to Holistic Wellness
ALERT !! Guru Manish Ji, Jeena Sikho, Shuddhi Ayurveda & Shuddhi Clinic does not run any lottery scheme. If you receive any call or lottery ticket then report this on 93562-93565. सावधान !! गुरु मनीष जी, जीना सीखो, शुद्धि आयुर्वेद और शुद्धि क्लिनिक कोई भी लॉटरी स्कीम नहीं चलाती। अगर आपको ऐसी कोई कॉल या लॉटरी टिकट आए तो 93562-93565 पर इसकी सूचना दें

Treatment for hyperkeratosis

आयुर्वेद ने असंभव को किया संभव:- वैसे तो आजकल लोगों के गलत रहन-सहन और खान-पान के कारण बीमारियां होना आम बात है। लेकिन इस दौड़ में कुछ बीमारियां ऐसी भी होती हैं जिससे पेशेंट को सालों परेशान होना पड़ता है और फिर उसके बावजूद सही समाधान नहीं मिल पाता है ।

आज भी हम बात करने वाले हैं एक ऐसे Patient की जो की लगभग 12 साल से hyperkeratosis नामक बीमारी से पीड़ित थे। हालाँकि इस बीमारी के लिए इन्होंने लगभग अनगिनत Doctors को दिखाया और Modern मेडिसिन्स का भी बहुत सहारा लिया। इन सब के बावजूद कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिला।

तब जाकर इन सभी हथकंडों से थकने के बाद Patient ने भी ये मान लिया था की अब कोई भी विकल्प शेष नहीं है और अब ऐसा कोई भी तरीका नहीं बचा जो की इन्हें ठीक कर पाए। और फिर अंततः इन्होंने यही फैसला किया की आजीवन इस बीमारी के दर्द को सहना पड़ेगा और कोई भी दूसरा चारा नहीं है। फिर अचानक इन्हें इनके किसी शुभचिंतक ने बताया की मेरी भी बहन को भी ठीक ऐसी ही समस्या थी और Shuddhi Ayurvedic Clinic Chandigarh से ट्रीटमेंट लेने के बाद आज वो पूरी तरह से ठीक हो चुकी है।

हालाँकि Patient को पहले तो अपने दोस्त की बातों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ। लेकिन अपने दोस्त के काफी समझाने पर इन्होंने Shuddhi Ayurvedic Clinic Chandigarh जाने का फैसला किया और सोचा की चलो एक बार यहाँ भी आजमा लेते हैं। फिर Shuddhi Ayurvedic Clinic Chandigarh में पहुँचने के बाद इन्होंने अपनी सारी बातें बताई और कहा की काफी उम्मीद से आपके पास आया हूँ।

Shuddhi Ayurvedic Clinic Chandigarh में इनका इलाज शुरू किया गया और फिर आयुर्वेद के चमत्कार से मात्र 30 दिनों के परिणाम को देखकर सबसे पहले Patient के लिए भी ये यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था की क्या इतनी जल्दी ऐसा कुछ हो सकता है। लेकिन फिर इन्हें भी खुद की आँखों पर यकीं हुआ और फिर Patient ने ये मान लिया की एक मात्र आयुर्वेद ही है जो असंभव को संभव कर सकता है। इसके अलावा ऐसा चमत्कार कही और संभव नहीं है। अंत में हम यही कहना चाहेंगे की जैसे इन्हें इनकी समस्या से आराम मिला वैसे ही आयुर्वेद की मदद से अनेकों रोगों से आराम पाया जा सकता है। अगर आप भी किसी ऐसी बीमारी से परेशान हैं तो कमेंट बॉक्स में अपनी city और mobile number छोड़ें।