Treatment for Fatty Liver - Shuddhi Ayurveda Products & Clinics: Your Path to Holistic Wellness
ALERT !! Guru Manish Ji, Jeena Sikho, Shuddhi Ayurveda & Shuddhi Clinic does not run any lottery scheme. If you receive any call or lottery ticket then report this on 93562-93565. सावधान !! गुरु मनीष जी, जीना सीखो, शुद्धि आयुर्वेद और शुद्धि क्लिनिक कोई भी लॉटरी स्कीम नहीं चलाती। अगर आपको ऐसी कोई कॉल या लॉटरी टिकट आए तो 93562-93565 पर इसकी सूचना दें

Treatment for Fatty Liver

सुषमा देवी, उम्र 45 वर्ष ऋषिकेश निवासी पिछले कई सालों से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त थी। पेशेंट को Grade 1 Fatty Liver, Left Ovarian Cyst (46 X 26 mm), Constipation, Hyperacidity, Loss of Appetite और सांस लेने में दिक्क्त जैसी काफी समस्याएं थी। इसके लिए पेशेंट ने एलोपैथी में काफी इलाज करवाया लेकिन इन्हे किसी भी बीमारी में आराम नहीं मिला।

पेशेंट की समस्या धीरे-2 इतनी बढ़ चुकी थी की वो जो भी खाती थी उन्हें तुरंत उल्टी हो जाती थी। इसके साथ-साथ इन्हे गंभीर कब्ज़, एसिडिटी और Grade 1 Fatty Liver की समस्या भी थी। जिससे इन्हे फल और फलों का जूस भी नहीं पचता था और इसी प्रकार इनकी समस्या समय के साथ-साथ बढ़ती चली गई। इनको Left Ovarian Cyst (46 X 26 mm) भी था जिसकी वजह से इनको महीने की समस्या यानी की Menstruation के समय काफी दिक्कत रहती थी। समय पर पीरियड्स ना आना और bleeding सही से ना होना और अधिक दर्द रहना इन सबसे पेशेंट पीड़ित थी।

पेशेंट 12 अप्रैल 2021 को हमारे शुद्धि क्लिनिक की ऋषिकेश ब्रांच में आयीं जहाँ इनकी समस्याओं को diagnose किया गया। इनकी समस्याएं इतनी गंभीर थी की इन्हे अगर कुछ खाने में दिया जाता था तो इन्हे तुरंत ही उल्टी हो जाती थी। इन्हे पानी तक नहीं पचता था, सारे शरीर में सूजन और दर्द की बहुत ज्यादा शिकायत थी।

इन सब समस्याओं को देखते हुए हमने इनकी जांच की और आयुर्वेद के माध्यम से इनकी चिकित्सा शुरू की। पेशेंट को हमने Divya Liver DS, Granthi Haar Vati, Overnix Capsule, Amlapitta Nashak Churna और Allergy Drops दी । कुछ ही दिनों में इन दवाइयों के सेवन से पेशेंट की स्थिति में काफी सुधार हुआ।

इसके बाद पेशेंट हमारे पास 30 जुलाई 2021 को आया और इस समय पेशेंट की हालत में काफी सुधार देखने को मिला। पहले की तरह खाना ना पचना और बार बार उल्टी करने की समस्या अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी थी। इस समय पेशेंट की दवाइयों में थोड़ा बदलाव किया गया। जैसी की Dr Shuddhi Package, Ladies tonic और Telome Syrp इस बार पेशेंट को दिया गया।

बताए गए तरीके से दवा का लगातार सेवन करने के बाद, पेशेंट की स्थिति में इतना सुधार हुआ जितना की उसने सोचा भी नहीं था। मात्र कुछ ही दिनों में आयुर्वेद की मदद से इन्हे इनकी बीमारी से आराम मिल गया। इन सबसे पेशेंट बहुत ही ज्यादा खुश थे।

यदि बिना समय गवाएं अपनी बीमारी से जल्द राहत पाना चाहते हैं तो इसके लिए खान पान में बदलाव करना ज़रूरी है। इसी प्रकार से शुद्धि क्लिनिक में आयुर्वेदिक दवाओं के साथ-साथ डाइट प्लान भी दिया जाता है ताकि बीमारी को आसानी से ठीक किया जा सके। इलाज के दौरान डॉक्टर ने पेशेंट को शुद्ध शाकाहारी भोजन की सलाह दी। इसके साथ साथ पेशेंट को दिन में दो बार हर्बल चाय (32 Herbs Tea) का सेवन करने को कहा गया। सब्जियों में पेशेंट को सोयाबीन, हरी सब्जी, चने की दाल आदि का सेवन करने को कहा गया।

जब बात आती है Gynecology समस्या जैसे की Ovarian Cyst, Fibroids, Polyp आदि इनके लिए दूसरी पैथी में सर्जरी recommend की जाती है। लेकिन आयुर्वेद में इन समस्याओं का सर्जरी से नहीं बल्कि जड़ी बूटियों के द्वारा इलाज किया जाता है। और ये बात सिर्फ कहने की नहीं बल्कि आप यहाँ खुद देख सकते हैं की पेशेंट जब हमारे पास आया था तो इनकी कितनी हालत खराब थी लेकिन हमने बिना किसी सर्जरी के पेशेंट की हर समस्या को आयुर्वेदिक दवाइयों और जीवनशैली में बदलाव कर इनकी हर समस्या से ठीक किया है।

आयुर्वेद है तो मुमकिन है

बस थोड़ा विश्वास करने की जरुरत है